कोरोना काल के बाद देश का MSME सेक्टर मुश्किलों से जूस रहा है ऐसे में अब यह मांग जो पकड़ी जा रही है कि किसानों की तरह MSME को भी एक MSME व्यापार कार्ड जारी किया जा सके जिस पर एमएसएमई कारोबार को आसानी से कोलेटरल फ्री लोन मिल सके हाल ही में केंद और राजस्थान के बजट के दौरान भी यह मांग जोरो शोरो से से उठ गई थी अब संसदीय स्थायी समिति इसकी अनुशंसा कर दी है उम्मीद की जा रही है कि जल्दी इसको अमली जामा पहना दिया जाएगा
MSME के सेक्टर पर रजिस्टर्ड उद्यमियों को ही व्यापार क्रेडिट कार्ड देने की सिफारिश की गई है इसका से छोटे कारोबार वालो को ₹10,0000 1 लाख का लोन आसानी से मिल पाएगा तथा साथ ही ब्याज दर भी मिल पाएगी देश में व्यापार शुरु करने के लिए बैंकों से लोन लेना अब आसान होने वाला है केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड kcc की तरह ही व्यापार क्रेडिट कार्ड जारी करने के प्लान पर काम कर रही है व्यापार क्रेडिट कार्ड से व्यापारियों को आसानी से बिना कुछ गिरवी रखे सस्ते दर पर लोन मिलेगा सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर जल्दी ही लांच कर सकती है