UKSSSC देहरादून: उत्तराखंड में यूके एसएससी पेपर लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने एक और गिरफ्तारी की है इस बार एसटीएफ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट में बेसिक शिक्षक के पद पर तैनात बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि बलवंत सामूहिक पेपर लीक घोटाले के अंतर्गत दो रिजॉर्टों में 55-60 परीक्षार्थियों को सामूहिक तौर पर नकल कराते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराने वाले शशिकांत का दाहिना हाथ था। बलवंत कभी पीसीओ चलाता था, और छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने की दुकान भी चलाता था।
उस पर पहले भी इस तरह की करतूतों में लिप्त रहने का आरोप है। बताया गया है कि वर्ष 2012-2013 में भी बलवंत को नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के एक होटल से पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका के कारण दबोचा था। बाद में सबूत नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया था। अब यह खुलासा भी हुआ है कि कुमाऊं के के दो रिजॉर्टों में नकल कराई गई है। दस्तावेजी साक्ष्य में इसकी पुष्टि हुई है।