Uttarakhand News, 06 May 2023: भीमताल नैनीताल: ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में बीते कुछ समय से मवेशियों में लंपी वायरस का प्रकोप बना हुआ है। क्षेत्र में सैकड़ों गाय, भैंस और बैल इस बीमारी से पीडि़त हैं। पशुपालकों ने पशु चिकित्साधिकारी से मवेशियों की जांच करने की मांग की है। कांग्रेसी नेता मदन नौलिया ने बताया कि ओखलकांडा के कुकना गांव में कई गाय-बैल इस बीमारी से मर चुके हैं। लक्ष्मण सिंह, डूंगर सिंह नौलिया, चंदन सिंह, त्रिलोक सिंह नेगी, कुंवर सिंह, नारायण सिंह, माधवानंद, गोपाल, डूंगर सिंह, हयाद सिंह, कैलाश सिंह, कृष्णा राम, रुद्रराम समेत अन्य के मवेशी बीमार पड़े हुए हैं। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी से गांव में टीम भेज मवेशियों का इलाज करने की मांग की है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरके रंजन ने बताया कि मवेशियों में लंपी वायरस फैल रहा है। लंपी वायरस में मवेशियों को बुखार, शरीर में दाने, पैर और गले में सूजन आ जाती है। इस बीच मवेशी खाना खाना छोड़ देते हैं। टीम ऐसे मवेशियों का इलाज कर रही है। शिकायत वाले गांवों में टीम भेजी जाएगी। उन्होंने बीमार मवेशियों को अन्य मवेशियों से अलग रखने को कहा है।