Uttarakhand News, 02 August 2023 Haridwar: हरिद्वार जिले के लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लोको बाजार क्षेत्र में बुधवार 2 अगस्त को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वॉर्ड नंबर 6 के सभासद अशोक कुमार ने ही पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की शिनाख्त पवन कुमार निवासी लोको बाजार कॉलोनी लक्सर के रूप में हुई हैं.

लक्सर लोको बाजार चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पवन कुमार शराब के नशे में पड़ा हुआ था. अशोक कुमार ने सबसे पहले पवन कुमार को उसके घर लेकर गए, जहां उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें सभासद अशोक कुमार ने ही मामले की जानकारी दी थी. अभीतक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अभीतक मृतक के परिजनों की तरफ से भी कोई तहरीर नहीं मिली है. वहीं, देहरादून जिले के रानीपोखरी में पुलिस ने 12 पेट्टी अग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है. रानीपोखरी थाना प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि कार चालक की पहचान अनीश गैरोला के रूप में हुई है. शराब कहां से लाई जा रही थी और कहा पर डिलीवरी करी जानी थी, इसकी जानकारी पुलिस कर रही है.