Uttarakhand News, 2 October 2023: हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किराए के मकान में अकेली रह रही विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला पिछले काफी सालों से पति से अलग रह रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही महिला के परिजनों को सूचित कर दिया है. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
घटना के मुताबिक, वार्ड नंबर-1 निवासी ओमकार सोलंकी के मकान में किराये पर रहने वाली 43 वर्षीय शीला देवी पत्नी अजय पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के मृत होने का तब पता चला जब मकान मालिक का बेटा महिला के कमरे में पहुंच उसको उठाने लगा. महिला नहीं उठी तो कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी. जबकि महिला को 108 द्वारा एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पति से अलग रह रही थी महिला: लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि महिला की मौत की जांच की जाएगी. महिला के परिजनों को बुलाया गया है. मकान मालिक ओमकार का कहना है कि वह लंबे समय से पति से अलग उसके मकान में किराये पर रह रही थी और मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण कर रही थी. फिलहाल कोतवाली पुलिस महिला की मौत की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है.
नशे में वाहन चला रहा चालक गिरफ्तार: एक अन्य मामले में नशे में वाहन चला रहे वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. थाना भवाली के खैरना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक कैंटर चालक को पुलिस टीम द्वारा वाहन रोकने को कहा गया, लेकिन चालक गाड़ी को मौके से भगा ले गया. पुलिस द्वारा कैंटर को गर्मपानी में पकड़ लिया गया. चालक से पूछताछ की गई तो उसके नशे में होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए चालक को मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओ में गिरफ्तार किया.