Uttarakhand News, 18 May 2023: नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज अंतर्गत आने वाली वन भूमि पर बनी मजार और एक मंदिर पर प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. दरअसल संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर धार्मिक संरचनाओं के निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान करने के बाद प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अतिक्रमण को हटाने में जुटा है. इसी कड़ी में गुरुवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज अंतर्गत वन भूमि पर अतिक्रमण कर धार्मिक संरचनाओं का निर्माण करने के खिलाफ संयुक्त रूप से मजार और मंदिर पर जेसीबी मशीन चलाकर उन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान कोई हंगामा न हो, इसलिए मौके पर अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया.
बता दें कि उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. हालांकि सरकार की इस कार्रवाई का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. ऐसे में सीएम धामी ने भी दो टूक में कहा है कि खुद ही अतिक्रमण हटा लें, वरना धीरे-धीरे सबका नंबर आएगा. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण या अवैध कब्जा है तो उसे हर कीमत पर हटाया जाएगा.
उन्होंने कहा था कि सरकार का यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकारी जमीन अतिक्रमण और कब्जा मुक्त नहीं हो जाती हैं. इतना ही नहीं सीएम धामी ने कहा कि अगर लोग खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे तो ठीक है, वरना धीरे-धीरे सभी का नंबर आना तय है. अधिकारियों का कहना है कि वन भूमि पर अभी इस प्रकार के कई और अवैध निर्माण किए गए हैं. इन अवैध निर्माणों को भी जल्द ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.