Uttarakhand News 23 Feb 2024: Uttarakhand News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों जनपदों की सीमा पर चुनाव के दौरान नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए।

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार को कोटद्वार में जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद पौड़ी गढ़वाल के अधिकारी व उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों जनपदों की सीमा पर चुनाव के दौरान नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल व बिजनौर जनपद से मिलने वाले विभिन्न मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना सुनिश्चित करें। जिससे सीमाओं पर हो रही आवाजाही की मॉनिटरिंग नियमित रूप से होती रहे। साथ ही उन्होंने दोनों सीमाओं के बीच नियमित चेकिंग अभियान, पेट्रोलिंग बढ़ाने सहित अन्य गतिविधि बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेअधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, चेकिंग अभियान, समय-समय पर बैठक करने सहित अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की सीमाओं पर कच्ची शराब, ड्रग्स सहित अन्य पर भी नजर बनाए रखें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पौड़ी ईला गिरी, अपर जिलाधिकारी बिजनौर विनय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, उप जिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद राज बहादुर, उप जिलाधिकारी नगीना अवनीश कुमार, सीओ पुलिस नजीबाबाद अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।