Uttarakhand News, 01 September 2023: खटीमा: शुक्रवार 1 सितंबर को खटीमा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खटीमा के नव निर्मित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. ये शहीद स्मारक खटीमा नगर के मुख्य चौराहे पर बना है. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य निर्माण के लिए शहादत देने वाले शहीदों के सपनों को सच करने वाले उत्तराखंड का निर्माण करना है. हम इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज हम राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदो को सम्मानित कर रहे हैं. इस मौके पर सीएम धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीद स्मारक पर स्थापित की गई शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण करके माल्यार्णण और पुष्पांजलि अर्पित की. गौरतलब है कि 1 सितंबर 1994 को पुलिस की गोली से 7 राज्य आंदोलनकारी शहीद हो गए थे. 150 से ज्यादा राज्य आंदोलनकारी घायल हुए थे. शांतिपूर्ण जुलूस पर पुलिस ने अचानक गोलियां बरसा दी थीं. तब से हर साल 1 सितंबर को खटीमा गोलीकांड की बरसी मनाई जाती है.