Uttarakhand News, 06 April 2023: पुलिस ने स्कूल जाने के लिए घर से निकली लापता किशोरी को गाजियाबाद से तलाश कर सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गत 17 मार्च को पीड़ित की तहरीर मिली थी। जिसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 15 मार्च को घर से दुगड्डा के एक स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वह न तो विद्यालय पहुंची और न घर ही लौटी। उसने उसकी बेटी तो तलाशने की मांग की थी। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की गई। इसके लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। चार अप्रैल को उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर थाना टीला गाजियाबाद यूपी से गुमशुदा किशोरी के संबध में सूचना मिली। इसके बाद उपनिरीक्षक सूरत शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए और उन्होंने किशोरी को एक घर से सकुशल बरामद किया। पूछताछ में गुमशुदा ने बताया कि वह अपनी मर्जी से गाजियाबाद चली गई थी और किसी महिला के साथ रह रही थी। गुमशुदा किशोरी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसके परिजनों को सौंप दिया है।