Uttarakhand News, 06 July 2023: विकासनगर: नगर क्षेत्र में फिर से दो हिंदू युवतियों के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट की. इसके बाद दोनों पक्षों में गहमागहमी बढ़ गई. देखते ही देखते बाजार पुलिस चौकी में लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया.

मामला दो समुदाय के बीच का बताया जा रहा है. जिसमें तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली. समुदाय विशेष के लोगों ने कोतवाली विकासनगर का घेराव किया. साथ ही हिंदू संगठन के लोगों ने भी पुलिस चौकी बाजार विकास नगर का घेराव किया. पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से तितर-बितर कर मामला शांत करवाया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया 2 युवतियों के छेड़खानी किए जाने को लेकर एक तहरीर प्राप्त हुई थी. इसमें अभियोग पंजीकृत किया गया. दूसरे पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष द्वारा घर में आकर मारपीट की गई है. उनके द्वारा भी तहरीर दी गई है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में उत्तेजना हुई है. उन्होंने कहा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ को लेकर घटनाएं प्राप्त हो रही हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पूर्व में भी में गिरफ्तारी की जा चुकी है. हमारे द्वारा लोगों को चिन्हित किया गया है. निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिनका नाम आएगा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

युवतियों से छेड़छाड़ मामले के बाद बंद रहा विकास नगर बाजार: दो पक्षों के बीच तनातनी के बाद आज बृहस्पतिवार को हिंदू संगठनों ने विकासनगर बाजार में दुकानों को बंद करवाया. सीओ विकासनगर भास्कर लाल, कोतवाल संजय सिंह व एसडीएम विनोद कुमार ने भी बाजार का जायजा लिया. बाजार में कोई भी अप्रिय घटना न हो इस पर भी पुलिस की नजर है.

विकासनगर पहुंची एसपी देहात: घटनाक्रम पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय की भी नजर है. वे भी आज विकासनगर पहुंची. एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी. सभी समुदाय के लोग आपसी सौहार्द बनाए रखें. उन्होंने कहा शरारती तत्वों द्वारा उत्पात मचाया जाता है या कोई भी कानून का उल्लंघन किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.