Uttarakhand News उत्तराखंड, 13 अक्टूबर 2022: प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी गुरुवार सुबह करीब सात बजे देहरादून पहुंचे. इसके बाद वह एयरपोर्ट से सुबह आठ बजे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्‍होंने परिवार के साथ पूजा अर्चना की. बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समित्ति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।


यहां बदरी विशाल के दर्शन के दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भाग लिया। इसके बाद वह हेली से लौटे गए। भगवान बदरी विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है इसलिए हर साल वह बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उन्होंने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान दिया।
इसके बाद उनका केदारनाथ धाम जाने का भी कार्यक्रम है. मुकेश अंबानी दोपहर में वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.