Uttarakhand News, 31 March 2023 मसूरी: 6 साल पहले हुए गैंगरेप, हत्या और तेजाब से जलाने के मामले में फरार वांटेड इनामी जयकरण भगत को आखिरकार पुलिस ने देहरादून के बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी है. जयकरण की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने मामले में सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गौरतलब मामला 6 साल पहले का है. जिसमें मसूरी में एक महिला के साथ 9 लोगों ने गैंगरेप किया और उसके बाद उसकी हत्या कर उसे तेजाब से जलाया. मामले में जयकरण भगत भी मुख्य आरोपी था, जो पिछले 6 सालों से फरार चल रहा था. जिसे मसूरी पुलिस ने आखिरकार देहरादून से गिरफ्तार कर लिया. गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस ने पहले ही 8 अभियुक्तों को अलग-अलग समय में गिरफ्तार कर जेल भेजे चुकी है. वहीं, मामले में फरार अभियुक्त जयकरण भगत की गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा मामला 13 जुलाई 2017 का है. मसूरी से करीबन 2 किमी नीचे चूनाखाला के जंगल में एक महिला की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी. शव का चेहरा बुरी तरह से झुलसा हुआ था. मौके पर फॉरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त के लिए बहुत प्रयास किए. तब जाकर महिला की पहचान पुरोला उत्तरकाशी निवासी के रूप में हुई थी.
इस घटना के संबंध में 15 जुलाई 2017 को कोतवाली मसूरी में धारा 302/201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इस केस की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया महिला के साथ पहले गैंगरेप किया गया, फिर उसकी गला दबाकर हत्या की गयी. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने महिला के चेहरे को तेजाब से जलाकर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया.
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में घटना के बाद प्रकाश में आये फरार 9 अभियुक्तों के खिलाफ सबूतों के आधार पर चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश की. इस केस 8 अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं. जबकि अभियुक्त जयकरण भगत आज तक गिरफ्तारी से बचा हुआ था. ऐसे में न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट और धारा 82/83 के नोटिस जारी किया.
6 साल से फरार अभियुक्त जयकरण की गिरफ्तारी को लेकर देहरादून एसएसपी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत गुरुवार 30 मार्च को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जयकरण भगत को देहरादून बार्डर से गिरफ्तार किया.