Uttarakhand News 25 April 2024: नैनीताल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की न्यायालय ने दुष्कर्म के मामले में पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

नैनीताल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की न्यायालय ने दुष्कर्म के मामले में पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। कोर्ट के निर्देश पर तल्लीताल थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय को बताया गया कि लामाचौड़ हल्द्वानी निवासी विवेक पांडे पर भवाली निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में भवाली थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपी इन दिनों जमानत पर है। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आरोपी केस वापस लेने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है और फोन पर गालीगलौज कर रहा है।

कोर्ट में पीड़िता की ओर से की गई रिकॉर्डिंग सुनी गई। सुनवाई के दौरान आरोपी भी कोर्ट में मौजूद था। उसने फोन में रिकॉर्ड आवाज को अपनी आवाज नहीं बताया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने तल्लीताल थानाध्यक्ष को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए।