Uttarakhand News 04 Oct 2024: बीते माह आयोजित नंदा देवी महोत्सव के दौरान सोशल मीडिया पर मां नंदा सुनंदा पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी पर अब तक कार्रवाई न होने से हिंदूवादी संगठनों ने रोष जताया है। बृहस्पतिवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने मल्लीताल पंत पार्क में धरना-प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।
भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की ने पुलिस से मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वहां मनोज कुमार, पंकज बिष्ट, सूरज कुमार, प्रेम, विवेक वर्मा, वैभव अग्रवाल, अभिवंश, राहुल आदि थे।