Uttarakhand News 09 Nov 2024: पश्चिम बंगाल से पहाड़ों की सैर पर निकले एक पर्यटक ने नगर के होटल में अपना गला रेत कर आत्महत्या कर ली। पर्यटक की ओर से किए आत्मघाती कदम से स्टेशन चौराहे पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पर्यटक को एसटीएच चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन तिराहे पर स्थित होटल कुणाल में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे पश्चिम बंगाल से आए पर्यटक मयंक पाल (44) पुत्र मोहन कुमार पाल ने एक कमरा लिया। देर शाम उसके घर से होटल के रिसेप्शन में फोन आया कि पर्यटक का फोन नहीं उठा रहा है, जिसके बाद होटल कर्मियों ने कमरे में जाकर दरवाजा खटखटाया। तो भीतर से कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद कारपेंटर को बुलाकर कमरे का लॉक खुलवाया और भीतर जाकर शौचालय में देखा तो युवक खून से लथपथ पड़ा था।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पर्यटक मयंक को एसटीएच भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर कोतवाल डीआर वर्मा का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि मयंक अपने दो मित्रों के साथ उत्तराखंड घूमने आया था। उसके दोनों मित्र अल्मोड़ा के धार्मिक स्थलों में घूमने गए हुए हैं, जबकि मयंक शुक्रवार रात को बाघ एक्सप्रेस से कोलकाता लौटने वाला था। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार मयंक डिप्रेशन में था और उसकी दवाइयां भी चल रही थीं। वह मूल रूप से ग्राम बांगर रघुनाथपुर पश्चिम बंगाल का निवासी था।