Uttarakhand News 26 oct 2024: पर्यटन स्थलों में शुमार भीमताल और नौकुचियाताल झीलों को पर्यटन विभाग नए रंग रूप में संवारने की तैयारी कर रहा है ताकि इन स्थानों पर आने वाले सैलानियों को झीलों की सुंदरता को और सही तरीके से निखारने का मौका मिल सके।
इसके लिए पर्यटन विभाग ने भीमताल और नौकुचियाताल झील के सौंदर्यीकरण के लिए 60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। शासन से धनराशि स्वीकृत होने के बाद झीलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। विभाग की ओर से झीलों के किनारे सैलानियों के टहलने के लिए पाथ-वे, झील किनारे लाइटिंग, गार्डन और सैलानियों के बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी। साथ ही रात के समय भी सैलानी लाइटिंग के उजाले में झील किनारे घूम सकेंगे।
दोनों झीलों पर टिका है पर्यटन कारोबार
भीमताल और नौकुचियाताल की झील के चलते होटल, रेस्टोरेंट, पैराग्लाइडिंग, जीप लाइन, नौकायन, कायकिंग, एक्वेरियम और जॉरबिंग संचालकों के साथ स्थानीय युवाओं का रोजगार चलता है।
भीमताल और नौकुचियाताल झील के सौंदर्यीकरण के लिए शासन को 60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके तहत झीलों का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। विकास कार्य होने के बाद पर्यटन कारोबार में भी तेजी आएगी।
- अतुल भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी।