Uttarakhand News 13 September 2024: भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते क्वारब पुल के पास अल्मोड़ा को जाने वाली सड़क की सुरक्षा दीवार के क्षतिग्रस्त होने से मार्ग पर यातायात प्रभावित है। सड़क में एक तरफा यातायात होने से वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पहाड़ी से मलबा और पत्थरों के गिरने से एनएच में हल्द्वानी और अल्मोड़ा की ओर आवाजाही करने वाले वाहनों की सड़क के दोनों ओर लंबी कतार लगी रही।

मूसलाधार बारिश के चलते क्वारब पुल के पास जेसीबी को सड़क से मलबा हटाने में परेशानी हो रही है। क्वारब में सड़क बंद होने की सूचना पर खैरना चौकी पुलिस ने यातायात डायवर्ट कर वाहनों को बारी-बारी से छोड़ा।

एसआई धमेंद्र कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को बाया रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा की तरफ भेजा जा रहा हैं। हालांकि 12 बजे बाद वाहनों को बारी-बारी से क्वारब मार्ग से छोड़ा जा रहा है। लेकिन मार्ग पर लगातार मलबा गिरने से खतरा बना हुआ है।