Uttarakhand News 14 September 2024: रामनगर बाजार से ढेला स्थित रिजॉर्ट में जा रहे पर्यटकों की जिप्सी देर शाम करीब 7:15 बजे ढेला नदी के रपटे में बह गई। वाहन में सवार महिला सहित पांच पर्यटकों को सकुशल बचा लिया गया।
तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि सभी पर्यटक सकुशल है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जिप्सी में ऋषि नगर, रानीबाग, (दिल्ली) निवासी ईशान आनंद, संजय आनंद, उमा आनंद और संजना आनंद सवार थे। इधर ढेला रेंजर नवीन पांडे ने बताया कि जिप्सी सवार की गलती से यह हादसा हुआ।