Uttarakhand News 03 Jan 2025: Nainital News: नए साल पर घूमने आए हरियाणा के चार युवक भीमताल के एक होटल में खाना खाने के बाद बिना भुगतान किए रफूचक्कर हो गए। शिकायत पर पुलिस ने हल्द्वानी में उन्हें पकड़ लिया। होटल मालिक की शिकायत के बाद स्कार्पियो गाड़ी से आते चारों युवकों को हल्द्वानी में पुलिस ने बुधवार रात पकड़ा।
पुलिस को केवल उनकी गाड़ी के नंबर का अंदाज था। सूत्रों के मुताबिक रामपुर रोड पर पकड़ने के बाद पुलिस चारों को टीपीनगर चौकी ले गई। वहां होटल मालिक को ऑनलाइन तीन हजार रुपये का भुगतान कराया गया। इसके बाद चारों को छोड़ दिया गया। हालांकि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।