Uttarakhand News 02 Jan 2025: काठगोदाम-हल्द्वानी नगर निगम सीट में मेयर पद के सपा के दावेदार शोएब अहमद समेत दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है। बता दें कि काठगोदाम-हल्द्वानी नगर निगम सीट से मेयर के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।

काठगोदाम-हल्द्वानी नगर निगम सीट में मेयर पद के समाजवादी पार्टी के दावेदार शोएब अहमद और निर्दलीय प्रत्याशी रूपेंद्र नागर ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अब मेयर पद के लिए दस उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। वहीं, पार्षद के अलग-अलग पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। नाम वापसी का समय शाम चार बजे तक था। बता दें कि, हल्द्वानी नगर निगम में मेयर के लिए पहले 12 दावेदार मैदान में थे।