Uttarakhand News 20 Dec 2024: 37 दिन बाद 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ होने वाला है। देशभर से खिलाड़ी यहां आएंगे, लेकिन तैयारी के नाम पर अभी कई सरकारी महकमों के अफसरों को कुछ भी अता-पता नहीं है। बृहस्पतिवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने जब कार्यदायी एजेंसियों को तैयारी की प्रगति के बारे में बताने के लिए बैठक बुलाई तो चौंकाने वाले जवाब सुनने को मिले। गौलापार स्टेडियम के ऑडिटोरियम में हुई इस बैठक में पहुंचे विभागों के अफसरों को यह भी नहीं पता था कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में उन्हें क्या काम करना है।
अधिकारियों के जवाबों को सुनकर सभी हैरत में पड़ गए। लाइव रिपोर्ट से जानिए बैठक का हाल। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने अफसरों के साथ स्टेडियम में तरणताल, ताइक्वांडो हॉल, खो-खो हॉल आदि का निरीक्षण किया। ट्रायथलॉन में होने वाली साइकिलिंग के लिए तीनपानी तक का रूट देखा। बैठक में एसडीएम परितोष वर्मा, एसपी सिटी प्रकाश चंद, सीओ सिटी नितिन लोहनी, उप खेल निदेशक राशिका सिद्दीकी, जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत, तहसीलदार सचिन कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम के निर्देश पर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विभागों के अधिकारी तैयारी के साथ नहीं आए थे, विभागों को निर्दश दिए गए है कि राष्ट्रीय खेल के लिए अपने-अपने दायित्व समझें। आपसी समन्वय बनाकर काम करें। कोई समस्या हो तो विभाग के उच्चधिकारियों और प्रशासन को सूचित करें।
-एपी बाजपेयी, सिटी मजिस्ट्रेट
सिटी मजिस्ट्रेट बोले- चिट्ठीपत्री छोड़ो, अब समय कम है
बैठक में अफसर काम करवाने के लिए एक दूसरे को चिट्ठी लिखने की बात कह रहे थे। तभी सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने कहा कि चिट्ठीपत्री छोड़ो, कॉल करो और तुंरत काम पूरा करवाओ। बोले-अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। सिटी मजिस्ट्रेट ने इसके अलावा हर विभाग को असाइनमेंट भी दिए।
विभागों के जवाब
नगर निगम : मुझे नहीं पता, मैं नया हूं
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त ईश्वर सिंह रावत से कई सवाल पूछे। खिलाड़ियों के रास्ते में आने वाले बाईपास पर ट्रंचिंग ग्राउंड का क्या करेंगे? राष्ट्रीय खेलों में कितनी टीमें लगाएंगे? ऐसे कई सवाल हुए। सभी सवालों का एक जवाब मिला- मैं नया आया हूं, तैयारियों की जानकारी नहीं है। इससे सवाल उठता है कि शहर और राष्ट्रीय खेलों से अनजान अफसर को नगर निगम ने अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा ही क्यों।
अग्निशमन विभाग : अभी तो कुछ नहीं किया
पूरे स्टेडियम परिसर में हौज पाइप और हौज फायर हाइड्रेट खस्ताहाल पड़े हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र कुंवर से पूछा कि आपकी क्या तैयारी है। इस पर उन्होंने बताया कि तीन साल पहले स्टेडियम में आग से निपटने की व्यवस्था अपडेट की गई थी। फिर कहा, अभी राष्ट्रीय खेलों के संबंध में तो कोई योजना नहीं बनाई है।
ये जिम्मेदारियां दी गईं-
लोनिवि- पंतनगर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से स्टेडियम और होटलों तक सभी सड़कें दुरुस्त हों। सभी जगह मार्किंग हो। मेहमान नैनीताल और रामनगर घूमने जा सकते हैं, इसके लिए उन सड़कों पर भी ध्यान रखें। नरीमन चौराहे को व्यवस्थित किया जाए।
नगर निगम- बाइपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर पीछे हटाएं। स्थान सुनियोजित ढंग से ढकने के लिए इंतजाम करें। मुख्य मार्गाें को डस्टबिन-फ्री किया जाए। राष्ट्रीय खेलों के लिए अलग से टीम बने। स्टेडियम के आसपास मुख्य सड़क पर झाड़ियों को हटाया जाए।
रेलवे- हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पार्किंग स्थल के सरफेस को दुरुस्त किया जाए। प्रवेश-निकास द्वार दुरुस्त हों। सुंदरीकरण के प्रयास हों। हल्द्वानी में ढोलक बस्ती की तरफ टूटी दीवार सही करवाएं। स्टेशन पर पर्यटन स्थल और स्टेडियम की दूरी की सूचना लिखें। हल्द्वानी स्टेशन पर रखे कबाड़ को हटवाया जाए।
होटल संघ- सीओ नितिन लोहनी ने बैठक में मौजूद होटल एसोसिएशन के सदस्याें को बताया कि होटल में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन करवाएं। साइबर हमलावरों से बचाव के लिए होटल में आईटी व्हाइट टेस्टिंग करवाएं। सीसीटीवी चालू हालत में हों।