Uttarakhand News 18 Jan 2025: रामनगर। चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर और सामान चुरा लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुर्गा मार्केट निवासी नजाकत अली खान बीते सोमवार की शाम को घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ रिश्तेदारी में काशीपुर गए थे। बीते बृहस्पतिवार की देर रात वह घर पहुंचे तो मकान के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और लॉकर में रखे सात तोले के सोने के जेवर व 30 हजार की नकदी चोरी थी।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।