Uttarakhand News 10 Feb 2025: तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर रेंज के तेलीपुरा क्षेत्र में परिजनों के साथ घास लेने गई एक युवती पर तेंदुए ने हमला किया। घायल युवती का रामनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ग्राम तेलीपुरा निवासी आसमा रविवार सुबह परिजनों व अन्य लोगों के साथ घर से कुछ दूरी पर कोसी नदी की ओर घास लेने गई थी। गांव में स्थित एक बगीचे से निकले तेंदुए ने आसमा पर हमला बोल दिया। साथ में मौजूद परिजनों ने जब शोर मचाया तो तेंदुआ युवती को घायल कर भाग गया। घायल युवती को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए के दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। तराई पश्चिम वन प्रभाग के एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील की है।
सातताल में बाघ की दहशत से लोग सहमे
सातताल क्षेत्र में बीते कुछ समय से स्थानीय लोगों की ओर से बाघों को देखने का दावा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का दावा है कि क्षेत्र में चार बाघ एक साथ घूम रहे हैं। साथ ही कहा कि बीते दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वह सातताल के गरुणताल क्षेत्र का था। क्षेत्र के भास्कर सूर्या ने बताया कि सातताल क्षेत्र में कई बार स्थानीय लोग बाघ देख चुके हैं। भास्कर का दावा है कि एक साथ चार बाघ घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पूर्व में भी बाघ और तेंदुए देख चुके हैं। कहा कि क्षेत्र में दो तेंदुए भी एक साथ दिख रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से क्षेत्र में गश्त कराने की मांग की है।