Uttarakhand News 28 March 2025: Uttarakhand Crime: नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ छेड़खानी व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। घटना से आक्रोशित हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग के लिए प्रदर्शन किया।

नौकरी चाहिए तो अस्पताल आना पड़ेगा
रामनगर के समीपवर्ती गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 24 मार्च को उसके मोबाइल पर एक काल आई। जिसमें काल करने वाले ने खुद को सराय गली निकट सब्जी मंडी निवासी सलीम पुत्र मो. युनूस बताया। कहा कि वह एक निजी अस्पताल का एंबलेंस चालक है और नौकरी चाहिए तो अस्पताल आना पड़ेगा।

नौ हजार रुपये महीना वेतन देने की कही बात
जब वह एंबुलेंस चालक के पास पहुंची तो उसने नौ हजार रुपये महीना वेतन देने की बात कही। साथ ही कहा कि वह उसके साथ एंबुलेंस में ही रहेगी। आरोप है कि जब वह एंबुलेंस में बैठी तो चालक सलीम ने उसके साथ छेड़खानी की। किसी तरह रोते हुए आरोपित चालक से खुद को छुड़ाया।

पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी
युवती ने तहरीर में कहा कि चालक ने उस पर अपना धर्म बदलने का दबाव भी बनाया और किसी को बताने या पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित ने युवती के भाई को भी व्हाट्सअप मैसेज भेजकर धमकी दी।

आरोपित पर कार्रवाई के लिए नारेबाजी
घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री सूरज चौधरी ने कार्यकर्ताओं संग कोतवाली पहुंचकर आरोपित पर कार्रवाई के लिए नारेबाजी की। इस दौरान वह कोतवाली में ही धरने पर भी बैठ गए।

जिला मंत्री सूरज चौधरी ने कहा कि ऐसे विधर्मी के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करे।

कोतवाली के एसएसआई मो. युनूस ने बताया कि आरोपित चालक सलीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के 164 के बयान भी दर्ज कराए गए हैं।