Uttarakhand News 04 March 2025: एटीएम कार्ड स्वैप, एपीके फाइल डाउनलोड, डिजिटल अरेस्ट के बाद साइबर अपराधियों ने नया ट्रेंड शुरू किया है कॉल मर्जिंग कर लोगों को ठगने का। यूपीआई आईडी को मोबाइल नंबर से जोड़कर ठग कॉल मर्ज के दौरान ही खाते से रकम उड़ा रहे हैं। साइबर विशेषज्ञों के समक्ष कुछ मामले आए तो इस जालसाजी की परत खुली।
साइबर विशेषज्ञ विकास सिंह बिष्ट ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। इन दिनों कॉल मर्जिंग स्कैम नया तरीका है। ठग कॉल करके इवेंट, नौकरी, लोन का झांसा देते हैं। बात शुरू करने वाला व्यक्ति उलझाने के बाद दूसरे व्यक्ति को अपना बॉस बताते हुए उससे कॉल पर जुड़ने को कहता है। दूसरी कॉल से जुड़ते ही आप ठग के जाल में फंस जाते हैं, क्योंकि वह कॉल ओटीपी हासिल करने के लिए होती है। बिना बताए ही वे आपके फोन पर आए ओटीपी को पाने के बाद खाता साफ कर देते हैं।
यह बचाव का तरीका
अनजान या संदिग्ध नंबर से कॉल आए और मर्ज करने को कहे तो इन्कार कर दीजिए। ज्यादा फंसते दिखें तो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें। कुमाऊं जोन में एक साल के भीतर 7331 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं और 22.83 करोड़ की साइबर ठगी हो चुकी है।
साइबर क्राइम की शिकायतों को गंभीरता से ले रहे हैं। पुलिस को तत्काल ही कार्रवाई के निर्देश हैं। लोगों को भी अनजान काॅल से बचने की जरूरत है। अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं, इसलिए सतर्कता से ही बचाव हो सकता है। -डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, आईजी कुमाऊं
जिले में वर्ष 2024 में आईं शिकायतें
कुल शिकायत प्रक्रियाधीन अस्वीकृत कोई कार्रवाई नहीं निस्तारित
2265 312 10 1 1882
साइबर ठगी के मामले
31 जनवरी- कलावती चौराहा के निकट एटीएम से धोखाधड़ी कर 55300 की ठगी।
31 जनवरी- मुखानी क्षेत्र के कुसुमखेड़ा निवासी महिला के खाता से 10,000 की ठगी।
10 फरवरी – हीरानगर निवासी काउंसलर से 1.18 लाख ठगी का मामला सामने आया।
15 फरवरी – मुखानी थाना क्षेत्र के मल्ली बमोरी, लाल डांट रोड निवासी महिला के खाते से 80 हजार गायब।
21 फरवरी – अंबिका विहार निवासी कारोबारी से 49,999 रुपये की साइबर ठगी।
23 फरवरी – काठगोदाम क्षेत्र के पनचक्की निवासी युवती से 1.90 लाख की ठगी।