Uttarakhand News 11 Dec 2024: भारत रक्षा मंच के तत्वावधान में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हुंकार भरी गई। मल्लीतास पंत पार्क में सभा कर इस अत्याचार का विरोध किया गया। इसके बाद पंत पार्क से मॉलरोड होते हुए तल्लीताल डांठ तक विशाल जनाक्रोश रैली निकाली गई। यहां एडीएम फिंचाराम चौहान के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। इसमें नैनीताल के अलावा भीमताल, बेतालघाट, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों के एक हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।अनंत विभूषित जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी उन्नतानंद सरस्वती राजगुरू पीठाधीश काशी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई अल्पसंख्यक धार्मिक कट्टरपंथियों के अत्याचारों का लगातार शिकार हो रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। 69 मंदिरों व अन्य पूजा स्थलों पर अनुष्ठानों के दौरान हमले की हर स्तर पर निंदा की जानी चाहिए। सनातनियों का आह्वान किया कि वह आज के दिन संकल्प लें कि वह ऐसे हर अत्याचार के खिलाफ एकजुट होगे तथा विरोध दर्ज करेंगे। लोगों के अपील की कि वह समाज के जयचंदों को भी सबक सिखाए। वक्ताओं ने कहा कि यह बांग्लादेश के संविधान के अनुच्छेद 27, 28, 31, 41 और 42 का उल्लंघन है। यह समानता, धार्मिक स्वतंत्रता और संपत्ति के अधिकार की गारंटी देता है। भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए तथा संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के माध्यम से इस अत्याचार को रुकवाए। इसकी जांच के लिए आयोग गठित किए जाएं तथा निष्पक्ष जांच हो। सभा को स्वामी करुणाशंकर महाराज महामंडलेश्वर राजगुरु मठ शिवाला धार काशी, प्रांत संगठन मंत्री धर्मजागरण विभाग ऋतुराज, भारत रक्षा मंच के प्रांत संगठन मंत्री आशीष बाजपेई, जिला प्रचारक राहुल आदि ने संबोधित किया। इसमें नैनीताल विधायक सरिता आर्या, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रो. अजय अरोरा, कामेश्वर प्रसाद काला, राजेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ. हेम पांडे, रामसिंह रौतेला, दीपक मेलकानी, रमेश जीना, नवीन भट्ट, अरविंद पडियार, पूरन मेहरा, मारुति साह, संजय साह, डॉ. मोहित रौतेला, दयाकिशन पोखरिया, कविता गंगोला, प्रगति जैन, मनोज जोशी समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए हिंदू धर्मावलंबी रहे। सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।