Uttarakhand News 19 Dec 2024: Ramnagar Fire: रानीखेत रोड पर स्थित पेंट के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों और छह टीमों ने नौ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि अग्निकांड में करीब एक करोड़ रुपये के सामान का नुकसान हुआ है। वहीं अग्निकांड की वजह से आसपास के दुकानदारों में भी दहशत बनी रही।
बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे कोसी रोड मुख्य बाजार में अनिल मित्तल निवासी रामनगर के पेंट के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल होती चली गई, जिससे आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। साथ ही आसपास के मकानों में रह रहे लोग भी घर से बाहर निकल आए। गोदाम में पीवीसी पाइप के साथ ही बड़ी मात्रा में पेंट और अन्य सामग्री रखी हुई थी, जो धू-धूकर जलता रहा।
सूचना पर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर, एसएसआई प्रथम मोहम्मद यूनुस सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए रामनगर, काशीपुर और हल्द्वानी से दमकल के 10 वाहनों को लगाने के साथ ही छह टीमें लगाई गईं। इसके अलावा प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से भी पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि करीब नौ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना माना जा रहा है, जिसकी जांच की जाएगी। गोदाम स्वामी के अनुसार आग से उन्हें करीब एक करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है।
आग फैलती तो हो सकती थी और बड़ी घटना
पेंट गोदाम में लगी आग इस कदर विकराल थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए थे। कई लोग डर के मारे अपने घरों से निकल आए। गनीमत रही की आग आसपास के मकानों में नहीं फैली अन्यथा और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था। दमकल विभाग की टीमों ने मुस्तैदी से कार्य करते समय आग के दायरे को नियंत्रित रखते हुए बुझाया। इसके लिए गोदाम के पिछले हिस्से को तोड़कर भी पानी बरसाया गया। अग्निशमन अधिकारी रामनगर उमेश परगाई ने बताया कि गली संकरी होने से आग पर जल्द काबू पाने में ज्यादा समय लग गया।