Uttarakhand News 18 Dec 2024: नैनीताल। शहर के हल्द्वानी मार्ग पर मंगलवार को रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर खाई की ओर लटक गई।

गनीमत रही कि पैराफिट से टकराने के बाद गति कम हो जाने से बस रुक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में तीस यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित रहे।

बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था
भवाली डिपो की बरेली से नैनीताल चलने वाली बस मंगलवार सुबह नैनीताल आ रही थी। बस बल्दियाखान के समीप पहुंची ही थी कि अचानक उसका स्टेयरिंग फेल हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से टकराकर खाई की ओर लटक गई।

बस में 30 यात्री सवार थे
हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बस में सवार 30 यात्रियों की चीख निकल गई। हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। सभी यात्री सुरक्षित रहे। यात्रियों को सुरक्षित बस से निकालने के बाद दूसरी बस से नैनीताल भेजा गया।

तकनीकी खराबी के कारण स्टेयरिंग फेल हुआ
मामले में एआरएम भवाली नवीन आर्य ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण स्टेयरिंग फेल हो गया था। हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। बस की खामियां दूर करने में परिवहन निगम लापरवाही है। लापरवाही के चलते रोडवेज बस में खामी आने का यह कोई पहली घटना नहीं है।

निगम हादसों की रोकथाम को लेकर उदासीन बना हुआ- एआरएम
तकनीकी खामियों के कारण अक्सर रोडवेज बसें बीच राह में खड़ी हो जाती है। निगम हादसों की रोकथाम को लेकर उदासीन बना हुआ है। नैनीताल की ओर आ रही बस का स्टेयरिंग फेल होने की घटना को भले ही विभागीय अधिकारी तकनीकी खराबी बताए, मगर घटना से बस सवार 30 यात्रियों की जान हलक में आ गई।

दो फिट और बस आगे जाती तो बड़ा हादसा हो जाता
पैराफिट से टकराने के बाद बस यदि दो फिट और आगे होती तो बड़ा हादसा होने को टाला नहीं जा सकता था।