Uttarakhand News 09 Jan 2025: रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के बिजरानी रेंज के सांवल्दे में बृहस्पतिवार दोपहर को बाघ ने बीट वाचर प्रेम सिंह पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शव को वन कर्मियों ने बरामद कर लिया है।
कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि बीट वाचर अवकाश पर था और वह सांवल्दे में जंगल किनारे अपने परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि बीट वाचर को उसके मकान से 100 मीटर की दूरी पर बाघ ने हमला कर मारा है।