Uttarakhand News 19 Dec 2024: मवेशियों के लिए चारा लेने गई रिंगौड़ा गांव की तुलसी देवी को बुधवार को बाघ ने मार डाला। बुधवार सुबह 11.50 बजे ग्रामीणों ने शव को रिंगौड़ा गांव के बाहर नेशनल हाईवे-309 पर रखकर जाम लगा दिया। जाम लगाने के दौरान ग्रामीण बेहद आक्राेशित नजर आए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस के अलावा किसी को भी आने-जाने नहीं दिया। जाम की सूचना पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक मौके पर पहुंचे। डीएफओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। इस पर ग्रामीण और आक्रोशित हो गए।

ग्रामीणों ने कहा कि हम वन विभाग को रुपये देते हैं आप बाघ को मारो। ऐसे में डीएफओ ने नियमानुसार ही कार्यवाही करने की बात कही। इसके बाद काफी देर तक डीएफओ के साथ ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक होती रही।

मूलभूत सुविधा देने की मांग करने लगे ग्रामीण
जाम लगाने के दौरान आक्रोशित ग्रामीण गांव में पानी, बिजली और मोबाइल टावर लगाने की मांग करने लगे। इस पर डीएफओ ने शासन स्तर से कार्यवाही करने की बात कही, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीण मौके पर ही सभी मांगों को लेकर लिखित में देने की मांग पर अड़ गए। डीएफओ ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की, वे नहीं माने और डीएफओ को वापस जाने के लिए कह दिया। मौके पर मौजूद तहसीलदार कुलदीप पांडेय, कोतवाल अरुण कुमार सैनी व कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने भी ग्रामीणो को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी।

विधायक को मौके पर बुलाने की करने लगे मांग
आक्रोशित ग्रामीण किसी भी कीमत पर अपनी मांगे मंगवाना चाहते थे, ऐसे में विधायक दीवान सिंह बिष्ट को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। नैनीताल में हो रही एक बैठक में शामिल होने की वजह से विधायक नहीं पहुंचे। विधायक प्रतिनिधि के रूप में नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी दोपहर 2:30 बजे मौके पर पहुंचे। विधायक प्रतिनिधि से भी ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई और उनसे भी ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधा दिलवाने की मांग की। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि ग्रामीणों को विधायक निधि से पांच लाख रुपये से पानी की टंकी बनवाने, मृतक महिला के एक बच्चे की शिक्षा देने का आश्वासन दिया गया। लिखित आश्वासन पत्र में तहसीलदार, डीएफओ, कॉर्बेट पार्क के वार्डन व विधायक प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर किए। दोपहर 3:10 बजे ग्रामीणों ने जाम खोला, जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।

वृद्धा की पोती हुई बेहोश
बाघ का शिकार बनीं तुलसी देवी के तीन बेटों में मोहन कड़ाकोटी धनगड़ी गेट पर बीट वाॅचर हैं। दो बेटे महेश व हरीश मेहनत मजदूरी करते हैं। राइंका ढिकुली में पढ़ने वाली वृद्धा की पोती तनुजा ने जैसे ही अपनी दादी का मृत शरीर देखा तो वह बेहोश हो गई। पूरे घटनाक्रम के दौरान वृद्धा की पोती दो-तीन बार बेहोश हुई। ग्रामीण बार-बार किसी तरह उसे होश में लाते।

एक साल में बाघ के हमले में नौ की जान गई
9 नवंबर 2023 को तराई पश्चिमी वन प्रभाग के हाथीडगर में पूजा देवी को बाघ ने मार डाला था।
12 नवंबर 2023 को कॉर्बेट पार्क के ढिकाला में नेपाली मजदूर शिवा गुरुम की बाघ के हमले में मौत
23 नवंबर 2023 को कॉर्बेट पार्क के ढिकाला में बाघ ने नेपाली श्रमिक रामबहादुर को मार दिया था।
6 दिसंबर 2023 को कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत पटरानी की अनीता देवी की बाघ के हमले में मौत।
27 जनवरी 2024 को रामनगर वन प्रभाग के चुकुम गांव में शौच करने गए गोपाल राम को बाघ ने मारा।
28 जनवरी 2024 को कॉर्बेट के ढेला रेंज में सांवल्दे पश्चिमी की दुर्गा देवी को बाघ ने मारा डाला था।
17 अप्रैल 2024 को किसान को बाघ ने लालूपुर बांसीटीला के रहने वाले 42 वर्षीय पप्पू तिवारी को मारा।
5 नंंवबर 2024 को ढिकुली में लकड़ी बीनने जंगल गई 58 वर्षीय कौशल्या रावत को बाघ ने मारा।
18 दिसंबर 2024 को रिंगौड़ा गांव की तुलसी देवी को घास काटने के दौरान बाघ ने मारा।

पर्यटकों की ग्रामीणों से हुई नोकझोंक
बाघ के हमले में वृद्धा की मौत से गुस्साए ग्रामीणों की ओर से लगाए गए जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। परेशानी के चलते दोपहर 2:30 बजे के आसपास ग्रामीणों से पर्यटक भिड़ गए और नियम संगत मांग करने को कहने लगे। इस दौरान ग्रामीणों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। तीन घंटे तक हाईवे पर जाम लगे रहने से सड़क के दोनों तरफ तीन से चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। जब जाम खुला तो पर्यटकों के साथ राहगीरों ने राहत की सांस ली।