Uttarakhand News 12 Feb 2025: रामनगर में नालों का गंदा पानी साफ करने के लिए जल निगम 80 करोड़ रुपये से दो नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाने जा रहा है। निगम के अधिकारियों ने प्लांट की डीपीआर तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। मंजूरी मिलने के बाद इन प्लांटों में गंदे पानी को साफ कर सिंचाई नहरों में छोड़ा जाएगा।

जल निगम ने गंदे पानी को स्वच्छ करने के लिए पिछले वर्ष ट्रांसपोर्ट नगर के पास 40 करोड़ की लागत से सात एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट बनाया था। अब निगम अधिकारियों ने रामनगर की बढ़ती आबादी को देखते हुए पूछड़ी और बेड़ाझाल में दो नए एसटीपी बनाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में 80 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है। 30 करोड़ की लागत से पूछड़ी में 1.5 एमएलडी और 50 करोड़ की लागत से बेड़ाझाल में आठ एमएलडी का प्लांट निर्माण किया जाएगा।

प्लांट से ये होगा फायदा
पूछड़ी और बेड़ाझाल में ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के बाद इन क्षेत्रों के सीवर व नालों के पानी को साफ किया जाएगा। इसके बाद साफ पानी को बेड़ाझाल के प्लांट से हाथीडगर की नहर में छोड़ा जाएगा। पूछड़ी के प्लांट से शोधित पानी को कोसी नदी में छोड़ा जाएगा। इस पानी का इस्तेमाल किसान सिंचाई के लिए कर सकेंगे।

रामनगर में दो नए एसटीपी बनाने के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। प्रस्ताव पास होने के बाद प्लांट को बनाने की तैयारी की जाएगी। -पल्लवी चौधरी, अधिशासी अभियंता, जल निगम रामनगर