Uttarakhand News 10 Dec 2024: रामनगर के ढिकुली क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में शनिवार को एक शादी समारोह था। इसमें दिल्ली से लोग आए थे। समारोह में बने खाने को खाने के बाद सौ से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई, जिनमें दुल्हन भी शामिल थी। तबीयत खराब होने पर शादी में आए लोगों ने सीएम से शिकायत कर दी। शिकायत पर सीएमओ ने सोमवार को दो डिप्टी सीएमओ को जांच के लिए भेजा।

सीएमओ डाॅ. हरीश पंत ने बताया कि शनिवार को ढिकुली स्थित इंडोपैसेफिक प्राइवेट तरंगी रिजॉर्ट में दिल्ली निवासी सार्थक और तनवी की शादी की थी। शादी समारोह के लिए लोग एक दिन पहले ही रिजॉर्ट में आ गए थे। आरोप है कि शादी समारोह में आए सौ से अधिक लोगों की खाने व पानी पीने से तबीयत खराब हो गई। कई लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे, जिनमें दुल्हन भी शामिल थी।

रिजॉर्ट में आई एंबुलेंस से कुछ लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद सभी दिल्ली लौट गए। शादी में आए दिल्ली निवासी दूल्हे के दोस्त शिवांश गुप्ता ने इस मामले की सीएम से शिकायत कर दी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार को डिप्टी सीएमओ डाॅ. श्वेता भंडारी और डाॅ. कुमोद पंत की टीम ने जांच के लिए रिजॉर्ट में भेजा।

टीम ने रिजॉर्ट से पानी के और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। सीएमओ ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट कुछ दिनों में मिल जाएगी। यदि पानी दूषित मिला तो रिजॉर्ट स्वामी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, इंडोपैससेफिक प्राइवेट रिजॉर्ट के निदेशक वसीम अहमद ने बताया कि रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था। उनके रिजॉर्ट की छवि धूमिल करने के लिए साजिश की जा रही है।