Uttarakhand News 17 Feb 2025: रामनगर। स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध लगातार बढ़ रहा है। मोहल्ला भरतपुरी दुर्गापुरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा रहा है, लेकिन लोगों में मीटर को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। रविवार को क्षेत्र में भरतपुरी व दुर्गापुरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची। इस बीच सभासद नवीन सुनेजा ने मोहल्ले के लोगों के साथ मीटर लगाने आई टीम का विरोध किया।
जबरन वसूली का आरोप
उन्होंने एक स्वर में स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कहा कि विद्युत विभाग जनता को 21 दिन का बिल दे रहा है। एक साल मे 12 बिल आने चाहिए, लेकिन 15 बिल आ रहे है। फिक्स चार्ज के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है। जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है।
सभासद नवीन सुनेजा ने कहा कि विभाग सवाल के घेरे में है कि हर बार वह अपने मीटर क्यों बदलता है। यहां रतन सिंह रावत, विनोद रावत, नागेंद्र जख्मोला, चंद्रशेखर जोशी, राम सिंह बिष्ट, भुवन चन्द्र जोशी, भीम सिंह, नरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र सिंह, सूरज रावत, विनय बलोदी, शशि रावत, दीपा सती, रंजना पटवाल, बीना बिष्ट, नीमा मठपाल, पुष्पा देवी, कमला रावत मौजूद रहे।