Uttarakhand News 02 Oct 2024: आशा फाउंडेशन की ओर से नगर में छह अक्तूबर को सुबह आठ बजे पिंक रैली निकाली जाएगी। इसमें विषय विशेषज्ञों की ओर से कैंसर से बचाव, मुख्यत: स्तन कैंसर से बचाव, उपाय व रोकथाम की जानकारी दी जाएगी। आयोजकों ने तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं।
मंगलवार को फाउंडेशन की संस्थापक आशा शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि रैली मॉलरोड से होते हुए इंडिया होटल तक जाएगी। इसके बाद मल्लीताल डीएसए मैदान में रैली का समापन होगा। वहां प्रो. अजय रावत, सुषमा रावत, मुन्नी तिवारी और नीलू एलहंस आदि थे।