Uttarakhand News, 3 दिसंबर 2022: कुमाऊं विवि के मुख्यालय स्थित सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र आयुष को आईआईटी मद्रास में शोध हेतु चयन हुआ है। आयुष पूर्व में अर्थशास्त्र विषय में राष्ट्रीय स्तर पर गेट तथा यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है।
उसकी इस सफलता पर विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. जितेंद्र लोहनी, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. रिचा, डॉ. दिलीप कुमार, नवीन राम, डॉ. प्रीति चंद्रा एवं शोध छात्र मनजीत तथा दिव्या ओली आदि ने हर्ष व्यक्त किया है, और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।