Uttarakhand News 05 September 2024: दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश के खिलाफ पॉक्सो में भी मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं, पीड़िता कह रही है कि मुकेश बोरा के मोबाइल में उसके अश्लील वीडियो हैं। पुलिस ने मुकेश बोरा को वो मोबाइल भी अब तक जब्त नहीं किया है। ऐसे में पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं।
बीते दिनों अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी पीएन मीणा ने अधीनस्थों को साफ निर्देश दिए थे कि महिला अपराध होने पर तुरंत कार्रवाई करें। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर इतनी बड़ी घटना में केस दर्ज होने के तीन दिन बाद भी मुकेश बोरा और उसका चालक गिरफ्तार नहीं कर पुलिस एसएसपी के आदेशों का उल्लघंन कर रही है।
लालकुआं निवासी पीड़िता से पुलिस पूछताछ कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुकेश बोरा का मोबाइल उसके खिलाफ सुबूतों से भरा पड़ा है। बावजूद पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त करने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस ने मामले में एक सितंबर को मुकदमा दर्ज किया। तब से पुलिस जांच की बात कह रही है। पुलिस को नियमानुसार मुकेश बोरा का मोबाइल जब्त करना चाहिए था। इतने दिन बीत चुके हैं, ऐसे में आरोपी अपने मोबाइल से छेड़छाड़ कर सकता है या सुबूत नष्ट कर सकता है। पीड़िता प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुकी है।