Uttarakhand News 10 Jan 2024: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। उत्तराखंड के कुमाऊं में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला है। नैनीताल में हल्की बारिश तो हल्द्वानी शहर में कोहरा छाया हुआ है।

उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।

वहीं, नैनीताल और हल्द्वानी में आज ज्यादा ठंड पड़ने से लोग घरों में दुबक कर बैठे हैं। वहीं, मौसम ने मंगलवार को बारिश का शगुन किया। बीते कई दिनों से नगर में धूप खिली हुई थी और मौसम सामान्य बना हुआ था। नगर में मंगलवार सुबह हल्की धूप थी लेकिन बीच-बीच में बादल सूर्य देव को छिपाते रहे। नगर में शाम करीब सात बजे हल्की बारिश के साथ ही ओले भी पड़े। 10 से 15 मिनट के बाद बारिश थम गई। हालांकि प्रतिकूल मौसम से बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं बनी हुई हैं। ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है।

उधर, हल्द्वानी में पिछले कई दिनों से कोहरा छाने से ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार सुबह भी काफी देर तक कोहरा छाया रहा। दिन के समय हल्की धूप के दर्शन हो सके। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में कोहरा और पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने से कड़ाके की ठंड रहेगी। बादल लगने के कारण हल्द्वानी का अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 16.5 रहा जबकि न्यूनतम पांच डिग्री बढ़कर 10.6 डिग्री सेल्सियस हो गया जिससे लोगों को अधिक ठंड महसूस हुई।