NASA DART Mission : आकाश से कोई एस्ट्रोइड पृथ्वी की तरफ आ रहा हो और वैज्ञानिक उसको स्पेस में ही नस्ट या उसकी डायरेक्शन चेंज कर रहे हो, यह सुनने में लगता है की कोई हॉलीवुड की मूवी का कोई दृश्य होगा। पर नासा के साइंटिस्ट्स ने इसे सच कर दिखाया है। नासा ने इतिहास रच दिया है,
डार्ट मिशन आज 27 सितंबर 2022 सुबह 4.45 मिनट पर एस्टेरॉयड डिडिमोस (Didymos) के चंद्रमा जैसे पत्थर डाइमॉरफोस (Dimorphos) से टकराया.
यह टक्कर हो चुकी है और एस्ट्रोइड किस डायरेक्शन मे मुड़ा इसका डाटा आने में कुछ समय लगेगा।
हमारी पृथ्वी को अगर सबसे जयादा खतरा है तो वो हैं एस्ट्रोइड्स। नासा की इस उपलब्धि के बाद भविष्य में अगर कोई भी एस्ट्रोइड पृथ्वी की ओर आता है तो उसकी डायरेक्शन स्पेस में ही बदल दी जाएगी। यह हमारी नीले गृह को एस्ट्रोइड से बचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
आप को बता दे कि DART का मतलब Double Asteroid Redirection Test होता है.