Navratri Celebration 2022: इस बार 26 सितंबर, सोमवार को नवरात्रि की शुरुआत होगी. नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी शक्ति के नौ अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है. हर व्यक्ति नवरात्रि के समय में माता को प्रसन्न करने के लिए पूरी श्रद्धा से पूजा करता है और अपने सभी दुखों को दूर करने की प्रार्थना करता है. नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाई जाती है.
नवरात्रि में भक्त उपवास करते हैं। कुछ लोग नौ दिन का तो कुछ पहला और आखिरी दिन व्रत रखते हैं। माता का श्रृंगार, भोग, कन्या पूजन, हवन समेत नवरात्रि में कई सारे कार्य होते हैं। जिनके लिए कई सारी चीजों की भी जरूरत होती है। अगर आप भी नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाते हैं जो भक्त मां की पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखते हैं। वह अपने घर में कलश स्थापना करने के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं। इस साल नवरात्रि के मौके पर काफी खास योग बन रहे हैं। ऐसे में मां के नौ रूपों की पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होगी।
माता के श्रृंगार के सामान की लिस्ट
नवरात्रि में आप माता की प्रतिमा या कोई तस्वीर सामने रखकर उनकी पूजा करते हैं। नवरात्रि के मौके पर नवदुर्गा का श्रृंगार किया जाता है। देवी के श्रृंगार के लिए आपको माता की चुनरी, कुमकुम, लाल बिंदी, आलता, लाल चूड़ियां, सिंदूर, शीशा और मेहंदी आदि सामान की जरूरत होती है। इसकी लिस्ट बनाकर खरीदारी कर लें।
इसके अलावा माता की चौकी भी सजानी होती है। माता की चौकी के लिए लाल रंग का कपड़ा बिछाया जाता है। मोतियों या फूलों की माला पहनाई जाती है। आप लाल रंग की साड़ी भी माता दुर्गा को अर्पित कर सकते हैं।
उपवास के सामान की लिस्ट
नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत रखें या पहला और आखिरी उपवास करें, लेकिन इसके लिए कुछ फलाहार की जरूरत होती है। नवरात्रि उपवास में आप घी से बना सात्विक भोजन कर सकते हैं। सिंघाड़े का आटा या कुट्टू का आटा, मुंगफली, मखाना, घी, आलू, लौकी, हरी मिर्च, व्रत में खाई जाने वाली सब्जी और ताजे फलों की नवरात्रि से एक दिन पहले खरीदारी कर लें।
नवरात्रि पूजन की लिस्ट
नौ दिन के नवरात्रि उत्सव में पूजा के सामान की जरूरत होती है। अगर आप घटस्थापना कर रहे हैं, तो नवरात्रि पूजन सामग्री की लिस्ट बना लें।
- घटस्थापना के लिए कलश
- जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र,
- जौ बोने के लिए शुद्ध साफ मिट्टी
- जौ, अगर जौ न मिले तो गेहूं
- गंगाजल
- रोली
- कलावा
- सुपारी
- दूर्वा
- पीतल, तांबे या स्टील का एक लौटा, जल से भरा हुआ
- कलश को ढकने के लिए मिट्टी या तांबे का ढक्कन
- कलश में रखने के लिए एक सिक्का
- पीपल या आम के पत्ते
- रेशेदार ताजा नारियल
- हवन के लिए सूखा नारियल
- हवन सामग्री
- फूल
- पान
- रुई बत्ती
- तिल का तेल या घी
- दीपक जलाने के लिए दीया
- भोग के लिए मिठाई और फल