Uttarakhand News 30 December 2023: अलीगढ़ में खैर थाने के अलीगढ़-पलवल-खैर हाईवे पर सुबह तड़के गंग नहर नयावांस पुल के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा मिला। पुलिस ने नवजात शिशु को इलाज के लिए सीएससी खैर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जहां मां ठंड में अपने बच्चे को गर्म कपड़े पहनाकर घर में अंदर रखती है, वहीं एक मां ने अपने नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर झाड़ियों में फेंक दिया। मासूम रातभर कड़ाके की ठंड में खुले में पड़ा रहा और उसने संसार को देखने से पहले ही अलविदा कह दिया। नवजात शिशु की ठंड से मौत हो गयी।

अलीगढ़ में खैर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़-पलवल-खैर हाईवे पर 30 दिसंबर को सुबह तड़के गंग नहर नयावांस पुल के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा मिला। जिसकी पता चलते ही आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने नवजात शिशु के झाड़ियां में मिलने की सूचना खैर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को इलाज के लिए सीएससी खैर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। झाड़ियां में नवजात को फेंकने वाली महिला की पुलिस तलाश में जुट गई है।

सड़क पर टहल रहे ग्रामीणों को झाड़ियां में कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात शिशु दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर खैर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। झाड़ियां में से नवजात शिशु को निकाल कर सीएससी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कोई महिला रात में नवजात शिशु को कपड़े में लिपटकर झाड़ियां में फेंक गई। नवजात शिशु की ठंड से मौत हो गई है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।