अल्मोड़ा, Uttarakhand News: अल्मोड़ा में प्रशासन, पुलिस और पर्यटन की संयुक्त टीमों ने कासारदेवी क्षेत्र के होटलों और होम स्टे का निरीक्षण किया। बगैर पंजीकरण चल रहे छह होटल और होम स्टे के स्वामियों को नोटिस जारी किए गए। चार संचालकों के दस-दस हजार रुपये के चालान काटे। सात दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन और अन्य मानकों को पूरा न करने पर कार्रवाई होगी।

टीम ने 26 होटल ओर होम स्टे और चार रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच की।

निरीक्षण में छह होटल और होम स्टे स्वामी बिना रजिस्ट्रेशन के संचालन करते पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया, और चार स्वामियों पर दस-दस हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की। एसडीएम गोपाल चौहान ने बताया कि सभी को रजिस्ट्रेशन के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में अतिक्रमण करने वाले लोगों भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम में सीओ विमल कुमार, तहसीलदार कुलदीप पांडे, डीटीओ अमित लोहनी, गीतांजलि सतवाल, राजेेंद्र धामी आदि थे।