Uttarakhand News, 24 November 2022: सुप्रीम कोर्ट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करना अब काफी आसान होगा। दरअसल, गुरुवार (आज) से आरटीआई आवेदन दाखिल करने के लिए पोर्टल गुरुवार से शुरू हो गया।
देश की न्याय प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ लगातार प्रयास कर रहे हैं. अब सुप्रीम कोर्ट में सूचना पाना भी आसान हो गया है, इस बारे में घोषणा करते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, पोर्टल जल्द ही काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा, इससे पहले कि हम मामलों को शुरू करें, मैं कहना चाहता हूं कि पोर्टल तैयार है। सीजेआई ने कहा, ऑनलाइन पोर्टल सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सुप्रीम कोर्ट के जवाबों को सुव्यवस्थित करेगा। इससे पहले शीर्ष अदालत के संबंध में आरटीआई आवेदन केवल डाक के माध्यम से दायर किए जा रहे थे।
बता दें, सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ छात्रा आकृति अग्रवाल और लक्ष्य पुरोहित की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में शीर्ष अदालत में आरटीआई आवेदन ऑनलाइन दाखिल करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म की मांग की गई थी|
2019 में आया था ऐतिहासिक फैसला:
13 नवंबर 2019 को दिए एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय को भी ‘पब्लिक ऑफिस’ करार दे चुका है. सुप्रीम कोर्ट भी सूचना अधिकार कानून, 2005 के तहत एक पब्लिक ऑफिस है, जिसके कामकाज से जुड़ी सूचना नागरिक मांग सकते हैं. 2019 में अदालत ने जोर देकर कहा था कि निर्विवाद है कि RTI एक्ट के तहत लोगों को जानकारियां मिलेंगी. एक दिन मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय भी इस कानून के दायरे में आएगा|
शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा:
इस पोर्टल के जरिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. सबसे पहले आवेदनकर्ता को इसमें अपनी लॉगिन आईडी बनानी पड़ेगी. इसके बाद मांगी जा रही सूचना का फॉर्म भरना होगा. अंत में 10 रुपये का शुल्क ऑनलाइन पे करना होगा. सीजेआई चंद्रचूड़ ई-समिति के अध्यक्ष भी हैं, जो देश में न्याय प्रणाली के जरिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) को अपनाने की दिशा में काम करती है|