Uttarakhand News 25 Jan 2024: सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को चार फीसदी आरक्षण देने वाले बिल को मंजूरी मिल गई है। अब इसको विधानसभा सत्र में रखा जाएगा, जहां से पास होने के बाद लागू कर दिया जाएगा।

देहरादून: उत्तराखंड सरकार अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले और उसमें भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण देने के लिए विधानसभा में विधेयक लाएगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

बैठक के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धु ने बताया कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा विधेयक 2024 को विधानसभा में रखे जाने के लिए मंत्रिमंडल ने अनुमति दे दी। एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने बाल्य देखभाल अवकाश की समूची अवधि के दौरान महिला कर्मचारियों या एकल अभिभावक को अवकाश पर जाने से पहले मिल रहा पूरा वेतन देने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी ।