Uttarakhand News, 08 April 2023: हल्द्वानी शहर के नैनीताल रोड निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहां की दिल्ली निवासी युवक राजीव पंडित से जान पहचान हुई। जिसके बाद उसने उसकी अश्लील वीडियो व फोटो बना ली, आरोपी द्वारा महिला की वीडियो व फोटो वायरल करने के नाम पर काफी दिनों से उसको ब्लैकमेल कर रहा था। जहां आरोपी उसे कई बार रुपए भी ऐंठ चुका है।

आरोपी अब फिर से उसको ब्लैकमेल कर दिल्ली बुला रहा है आरोपी ने उसकी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है और साथ महिला की अश्लील फोटो व वीडियो उसकी मां व उसके पति को भी भेज दी है, जिसके चलते महिला के परिवार में कलह हो गई है। उक्त आरोपी युवक उसको और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है यहां तक की आरोपी युवक कह रहा है कि अब वह हल्द्वानी आ रहा है जहां वह उससे मिलेगा। पीड़िता के पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ ब्लैकमेल करने और जान का खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

यहां तक कि आरोपी युवक फोन पर धमका रहा है कि वह कहीं भी मुकदमा लिखवा ले या पुलिस में शिकायत कर ले, पुलिस से वह नहीं डरता है। मेरी ऊंची पहुंच है। मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता है। पूरे मामले में पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है वही हल्द्वानी पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।