Uttarakhand News, 13 June 2023: ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद एक और हादसा हो गया। यहां ढेंकनाल जिले के मेरामंडली स्थित टाटा स्टील प्लांट में मंगलवार को दोपहर एक बजे बड़ा हादसा हो गया।
ब्लास्ट फर्नेंस फटने से हुआ हादसा: यहां ब्लास्ट फर्नेंस की स्टीमलाइन फट गई, जिसमें 17 श्रमिक घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई, वहीं गंभीर रूप से घायल सभी श्रमिकों को कटक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के अनुसार ओडापड़ा ब्लॉक के नरेंद्रपुर में टाटा स्टील मेरामंडली कंपनी में स्टीम लाइन विस्फोट में 17 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोपहर करीब एक बजे मजदूर बीएफ पावर प्लांट-2 के समीपवर्ती स्टीम लाइन के पास काम कर रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया।
हालत बिगड़ने पर श्रमिकों को भेजा कटक: नतीजतन, श्रमिकों को गंभीर हालत में पहले टाटा स्टील प्राथमिक चिकित्सा अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कटक स्थानांतरित कर दिया गया।
कंपनी की तरफ परिजनों को आश्वासन: कंपनी के द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि इस दुर्घटना को गंभीरता से लिया गया है। आपातकालीन उपाय किए गए हैं। हादसे का शिकार हुए मजदूरों के परिजनों से संपर्क किया गया है। पीड़ित परिवार को कंपनी की तरफ से सहारा दिया जाएगा। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम सुरक्षा को महत्व दे रहे हैं। हादसे के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। ढेंकनाल जिले के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन अन्य की स्थिति सामान्य है।