उत्तराखंड- भाई को राखी बांधने गई थी बहन, घर में चोरों ने 70 तोला सोना और 4 लाख कैश पर किया हाथ साफ
गदरपुर: उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के गदरपुर क्षेत्र में चोरों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए परिवार सहित बुलंदशहर गई महिला सभासद विनीता फौगाट चौधरी निवासी वार्ड 11 गदरपुर का घर खंगाल दिया। घर के पिछले हिस्से से घर में दाखिल हुए चोरों ने 70 तोला सोना, 4 लाख रूपये के अधिक की नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
शुक्रवार को जब परिवार घर पहुंचा तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। महिला सभासद के पति ब्रिजेश चौधरी ने बताया की वह पूरे परिवार के साथ बुलंदशहर गए हुए थे आज जब वह घर लौटे तो घर का समान बिखरा हुआ था। लॉकर से लाखो रुपए की ज्वेलरी और नगदी गायब थी। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सूचना पर पुलिस के साथ ही आसपास के लोग जमा हो गए। पुलिस ने चोरी हुए सामान के बारे में जानकारी करने के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है और उन्होंने पुलिस के मामले के जल्द खुलासे की मांग की है।