कोटाबाग: प्रदेश में मानसून के चलते बारिश से लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मगर कोटाबाग में पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। शुक्रवार को व्यापारियों व ग्रामीणों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में जलसंस्थान कार्यालय जाकर जेई हरीश पंत को ज्ञापन सौंपा। बताया दस-दस दिनों के अंतराल में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में लोग नहर का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। जल्द पेयजल समस्या दूर कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई। कोटाबाग मुख्य बाजार व आंवलाकोट क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है। बरसात के दौरान नहर का पानी पीने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।