Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है। कच्चा तेल नौ महीने के निचले स्तर से लगभग 2 डॉलर प्रति बैरल बढ़ गया है। मैक्सिको की खाड़ी में आए तूफान और अमेरिकी डॉलर के पिछले 20 सालों में सबसे कमजोर होने के बाद तेल की कीमतें बढ़ गई हैं। उधर पेट्रोलियम निर्यातक देशों और सहयोगियों (ओपेक +) द्वारा सप्लाई में कटौती की आशंका से भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 2.21 डॉलर या 2.6% ऊपर 86.27 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को यह 83.65 डॉलर तक गिर गया, जो जनवरी के बाद सबसे कम है। उधर भारत में तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) का नया रेट अपडेट कर दिया है।
कुछ शहरों में तेल के दाम बढे़ हैं, वहीं कुछ शहरों में घट भी गए हैं। तेल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद भी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, और कोलकाता में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। आपको बता दें कि सरकार के स्तर पर पिछले तीन महीने से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम
बुधवार 28 सितंबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का तो डीजल 92.76 रुपये पर बिक रहा है।
कहां सस्ता, कहां महंगा हुआ तेल
- नोएडा में पेट्रोल 96.60 रुपये और डीजल 89.77 रुपये हो गया है।
- गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 प्रति लीटर हो गया है।
- फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- पानीपत में पेट्रोल 96.52 रुपये और डीजल 89.39 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.38 रुपये और डीजल 94.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- गया में पेट्रोल 108.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.92 पैसा बिक रहा है।
- वाराणसी में पेट्रोल 96.67 रुपये और डीजल 89.87 रुपये हो गया है।