हल्द्वानी में देर रात ट्रांसपोर्ट नगर के पेट्रोल पंप पर युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। पंप के पास सिगरेट पीने से मना करने पर गार्ड पर गाड़ी चढ़ाने के साथ उस पर पेशाब करने की कोशिश की। जाते जाते पंप के साथ जिंदा जलाने की धमकी भी दे गए।
बताया गया है कि पेट्रोल पंप के पास सिगरेट पीने से मना करने पर दोनों युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड पर बाइक चढ़ा दी और कुर्सियां तोड़ डालीं।
आरोप है एक युवक ने सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर पेशाब करने और पेट्रोल पंप को फूंकने की कोशिश भी की। पूरी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने एक नामजद समेत दो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।