Uttarakhand News, 24 August 2023: रामनगर: उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है. लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे वर्ष खुलने वाले फाटो पर्यटन जोन को भी 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. बारिश के कारण मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के कारण तराई पश्चिमी प्रभाग ने यह फैसला लिया है.

बता दें कॉर्बेट पार्क से सटे तराई पश्चिम वन प्रभाग का फाटो पर्यटन जोन पूरे वर्ष पर्यटकों के लिए खुला रहा है.पूरे वर्षभर यहां पर पर्यटन गतिविधियां सुचारू रहती हैं. मगर इस बार हो रही बारिश के कारण यहां की गतिविधियों पर असर पड़ा है. इस साल फाटो जोन को 31अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. अगस्त माह में लगातार हो रही बारिश के चलते फाटो जोन के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के चलते भ्रमण के दौरान पर्यटकों की जिप्सियां मार्ग में फंस जाती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्या ने फाटो जोन को 31 अगस्त तक बंद करने का फैसला लिया है. बरसात कम होने के बाद जोन को 1 सितंबर को खोला जाएगा.

तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया मानसून सत्र के दौरान लगातार हो रही बारिश से फाटो जोन के कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जोन को पर्यटकों की सुरक्षा से देखते हुए 31 अगस्त तक बंद कर दिया है. इस बीच फाटो जोन में मार्गों का निर्माण करवाया जाएगा. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 1 सितंबर से फाटो जोन को खोला जाएगा. उन्होंने बताया फाटो जोन पूरे वर्ष पर्यटकों के लिए खुला रहता है. इस जोन में पर्यटक ट्री हाउस में रात्रि विश्राम व डे सफारी का लुप्त उठाते हैं. अगस्त में अत्यधिक वर्षा के चलते इसे 31 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.